कुली फिल्म के हिंदी वर्जन का क्या होगा नाम (Photo Credit- IMDb)
HighLights
रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का सभी को इंतजार है
इसमें अभिनेता लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे
अब मेकर्स ने कुली के हिंदी वर्जन के नए नाम की घोषणा की है
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साउथ ही नहीं, बॉलीवुड में भी उनके चाहनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के बारे में पहले जानकारी दी गई थी कि हिंदी में इसका नाम मजदूर होगा। हालांकि, अब मेकर्स ने खुद घोषणा कर दी है कि इसके हिंदी वर्जन का नाम कुछ अलग फाइनल किया गया है।
रजनीकांत के प्रशंसक की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्मों पर रहती है। उनका नाम चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी पुरानी फिल्मों को लोग आज भी देखते हैं। इसमें शिवाजी द बॉस का नाम सबसे पहले लिया जाता है, जिसे बॉलीवुड लवर्स ने भी काफी पसंद किया था। खैर, अब चर्चा उनकी अपकमिंग फिल्म पर आए अपडेट की हो रही है।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें- चल गया पता! Rajinikanth की Coolie में इस एक्टर का होगा कैमियो, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते आएंगे नजर
रनजीकांत की फिल्म का हिंदी में नहीं होगा मजदूर नाम
रजनीकांत कुली फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से थोड़े समय पहले मेकर्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म के हिंदी वर्जन का नाम मजदूर नहीं होगा। दरअसल, पहले इसी नाम की अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन अब लग रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को इस नाम के साथ रिलीज ना करने का फैसला लिया है।
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मूवी के नए नाम के साथ पोस्टर शेयर किया है। रजनीकांत स्टारर फिल्म का नया शीर्षक भी मेकर्स ने बता दिया है। इसमें लिखा गया है कि फिल्म का हिंदी में नाम 'कुली- द पावरहाउस' फाइनल किया गया है।

