देश के सात प्रमुख शहरों में महंगे हुए घर
PTI, नई दिल्ली। अप्रैल-जून 2025 के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में घरों के मूल्य में वार्षिक आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि रही है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनराक की ओर से जारी डाटा में कहा गया है कि इसका परिणाम यह रहा है कि इन सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में करीब 20 प्रतिशत की कमी आई है। डाटा के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल-जून में घरों की बिक्री 96,285 इकाई रही है जो 2024 की समान अवधि में 1,20,335 इकाई थी।
घरों की बिक्री में आई गिरावट
डाटा के अनुसार, एनसीआर, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता में घरों की बिक्री में गिरावट आई है। इस दौरान केवल चेन्नई में मांग बढ़ी है।
इससे पहले इसी सप्ताह एक अन्य रियल स्टेट कंसल्टेंट प्रॉपइक्विटी ने इस तिमाही में घरों की बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था।
रेपो रेट कम होने से जागी नई उम्मीद
एनराक के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि भारत का आवासीय बाजार 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान घरेलू और विदेशी स्तर पर प्रमुख सैन्य कार्रवाइयों से प्रभावित रहा है।
इस दौरान युद्ध जैसी स्थिति के कारण घर खरीदारों ने 'इंतजार करो और देखो' की नीति अपनाई जिससे पिछले दो वर्षों से बढ़ती कीमतों का प्रभाव और बढ़ गया। उन्होंने कहा कि घरेलू तनाव कम होने और रेपो रेट में कटौती से नई उम्मीदें जगी हैं। घर खरीदारों की भावना में सुधार हो रहा है।
